बहराइच 11 अक्टूबर। टीबी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियाल्टी शो फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी सीजन 2 की टाॅप 4 विजेताओं में सम्मलित उ.प्र. के श्रावस्ती जनपद की राधा श्रीवास्तव को प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने अपने आवास पर मिलकर व रानी लक्ष्मीबाई का एक प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्हांेने कहा कि राधा श्रीवास्तव ने श्रावस्ती के साथ-साथ बहराइच जनपद का नाम रोशन किया है किसी समय मंे बहराइच व श्रावस्ती एक जनपद हुआ करते थे और छोटे से गांव की एक बेटी ने पूरे विश्व में जो अपनी पहचान बनायी है वह अति सम्मानीय है। समय-समय पर बेटियां धरती से लेकर अन्तरिक्ष तक अपना झंण्डा लहराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अब योजना नहीं एक सोच बन गयी है इससे प्रेरित होकर छोटे-छोटे गांवो से नीकलने वाली बड़ी प्रतिभाओं विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। श्रीमती जायसवाल ने राधा श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुलाकात के दौरान राधा श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर से मुख्य मार्ग तक की दूरी लगभग 600 मीटर है और रास्ता खराब है मंत्री जी ने तत्काल जिलाधिकारी श्रावस्ती को निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग से राधा श्रीवास्तव के घर तक व क्षेत्र की अन्य रोडोें को तत्काल दुरूस्त कराया जाय और उसके उपरान्त मुझे सूचित किया जाय। इस अवसर पर शिवम जयसवाल, अशोक जयसवाल, एश्वेर्या जयसवाल, संदीप मित्तल, जय प्रकाश शर्मा, राजेश जयसवाल, देवेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






