बहराइच 11 अक्टूबर। प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्य नाथ व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे0पी0 नड्डा को पत्र लिखकर जनपद बहराइच में निमार्णाधीन मेडिकल कालेज जो कि सम्भवतः वर्ष 2018 में ही सेवाएं देना प्रारम्भ कर देगा, का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम किये जाने का अनुरोध किया है। उन्हांेने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पूर्व मंे जनपद बलरामपुर से सासंद रह चुके हैं। आस-पास के जनपदों विशेषकर बहराइच से उनका काफी लगाव रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






