बहराइच 11 अक्टूबर। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित ब्लू रिवोल्यूशन इन्टीग्रेटेड डेवलपमेन्ट एण्ड मैनेजमेण्ट आफ फिशरीज (नीली क्रान्ति) योजनान्तर्गत जिला स्तर पर गठित स्टेयरिंग कमेटी (डीएलएससी) बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया कि ग्राम समाज के खाली तालाबों का सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से पट्टा कराकर योजना में सामिल करायें तथा सम्बन्धित मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण भी करायें। उन्हांेने 450 हेक्टेयर में फैले ताल बघेल के सुधार की कार्ययोजना तैयार कराकर सुधार करायें जाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वर्ष 2018-19 में संचालित परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, वर्ष 2018-19 में संचालित की जाने वाले परियोजनाओं की कार्ययोजना, अनुमोदन, चयनित लाभार्थियों तथा आरकेबीवाई योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में चयनित लाभार्थियों का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि केन्द्र पुरोनिधानित योजना नीली क्रान्ति मत्स्यकीय का समन्वित विकास एवं प्रबन्धन के तहत वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वर्ष 2018-19 में संचालित परियोजनाओं तालाब सुधार में चयनित 06 लाभार्थियों में से 05 लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध करा दिया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है, तालाब सुधार पर निवेश, फिश सीड रियरिंग यूनिट में चयनित 04 लाभार्थियों में से 01 यूनिट को धनराशि प्रदान करा दिया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है, शेष फिश सीड हैचरी निर्माण, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, सोलर पावर एक्वाकल्चर सिस्टम का भी कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार मत्स्यकीय का समन्वित विकास एवं प्रबन्धन के तहत वर्ष 2018-19 के तहत तालाब सुधार पर निवेश में 22, तालाब निर्माण व निर्माण पर निवेश में 07-07 तथा मोटर साइकिल विद आइसबाक्स के 15 लाभार्थियों का डीपीआर शासन को प्रेषित किया गया है। आरकेबीवाई योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में तालाब सुधार व तालाब सुधार पर निवेश के लिए श्रीमती रामा देवी, रामसमुझ, सुरेश कुमार व नन्दलाल, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के लिए श्रीमती जाहिदा बेगम, फिश सीड रियरिंग यूनिट की स्थापना व निवेश के लिए अकबर अली को चयनित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, एलडीएम आरवीएस राजपूत, डीपीआरओ केवी वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






