उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओमपुरी गांव में बुधवार को नवरात्र के पहले दिन लगभग 600 लोगों ने अपराध न करने की शपथ ली. एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी के अनुसार हरदोई कोतवाली देहात के गांव ओमपुरी के ज्यादातर लोग अपराध में संलिप्त रहते हैं या अपराधियों को संरक्षण देते हैं. नवरात्र के पहले दिन उनकी उपस्थिति में सभी गांववालों ने हवन कर अपराध न करने की शपथ ली.एसपी के अनुसार इस गांव में ज्यादातर पुरुष आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं. वही महिलायें शराब बनाकर बेचने का काम करती थीं. इन्हें अपराध से दूर रखने के लिए आज जो पहल की गई है, उसे आगे भी जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी कोशिश है कि ऐसे लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और बेहतर कार्य कर जीवन में आगे बढ़ें.इस कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने एसपी को आश्वासन दिया कि न ही वे किसी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि करेंगे और न ही किसी अपराधी को आश्रय देंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






