बहराइच। आये दिन लगातार कभी महिला तो कभी पुरुष की संदिग्ध हालातों में हो रही मौत एक के बाद एक लाशो का नदी, नीव, नालो में मिलना अपने आप में एक रहस्य बनता जा रहा हैं। लगातार मिल रहे अज्ञात शवो पर प्रशासन अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम नूरी पुरवा नगर नहर के पास फिर एक संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप महिला को गले में रस्सी बांधकर बेदर्दी से मार नहर में फेंका गया ऐसे ही लगातार संदिग्ध अवस्था में बहराइच जनपद में लाश मिलने का आखिर रहस्य क्या है। अभी बीते दो दिन में दो लाशें रामगांव थाना क्षेत्र में पहले ही मिल चुकी है। जिससे कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इन्ही सवालों ने आज कल जिले वासियों के मन मे चहल कदमी मचा रखी है। मिली लाशो तथा आत्महत्या जैसे फैसलों के पीछे कौन है, क्या गुनाह करके छुपने में कामयाब हो रहे है गुनहेगार? अगर ऐसा है तो इसका जिम्मेदार कौन है?
बैरहाल अब हम सभी जिलेवाशी तो यही चाहेगे की जिम्मेदार जागे और अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे ताकि अपराध पर लगाम कसी जा सके नही तो वह दिन दूर नही जब सभी फैसले लाठी-डंडो और फरसे-भालो सहित अन्य हथियारों से लोग खुद ही कर लिया करेगे। ऐसे में एक बात बहुत सामान्य होगी कि हर बार शिकस्त गलत या सही के हिसाब से न होकर, कमजोर और बलशाली के स्तर पर होगी जिसमें परिणाम हमेसा बलवान के पक्ष में रहेगा फिर चाहे वह गलत हो या सही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






