देवरिया जिले में मंगलवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के सीएमओ डा. धीरेन्द्र कुमार की लापरवाही के कारण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का किचन अब प्रेम मिलन कक्ष बन गया है. मामला सामने आने के बाद डीएम अमित किशोर ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं.मामला गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का है. जहां के किचन के बाथरुम मे संदिग्ध अवस्था में एक लड़का-लड़की के मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे है. फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है. इस पूरे मामले पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी और डीएम ने जांच और वेरिफिकेशन की बात कही है.दरअसल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक किचन की सरकारी व्यवस्था होती है. वहीं पर प्रसूता महिलाओं के लिए भोजन बनाया जाता है, लेकिन स्वास्थ विभाग के अफसरों की अनदेखी के वजह से यह किचन प्रेम मिलन कक्ष बनता जा रहा है. मामला सामने आने के बाद डीएम ने सीएमओ को मौके पर जांच के लिए भेजा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






