बहराइच 09 अक्टूबर। शासन द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। सरकार के मंशा के अनुसार मिट्टी के बर्तन एवं खिलौने, मूर्तियों आदि को बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले कुम्हारों एवं कारीगरों को भविष्य में आधुनिक चाक, भठ्ठी व मिट्टी गूथने की मशीन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस श्रीवास्तव ने मिट्टी के वर्तन एवं खिलौने, मूर्तियों आदि को बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले कुम्हारों एवं कारीगरों से अपेक्षा की है कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच में 12 अक्टूबर 2018 तक अपना नामाकंन करा लें। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, निवास व जाति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। भविष्य में योजना का लाभ नामांकित व्यक्तियों/कारीगरों को ही मिलेगा। उन्हांेने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की है कि अपने ग्राम सभा के अन्तर्गत कार्य करने वाले कुम्हार जो माटी कला के कारीगर है को सूचित करते हुए अधिक से अधिक कारीगरों का नामाकंन कराने का कष्ट करें, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ माटी कला से जुडे सभी कारीगरों/शिल्पियों को मिल सके। नामांकित व्यक्तियों को निकट भविष्य में उनके द्वारा उपलव्ध कराये गये मोबाईल नं0 पर अथवा समाचार पत्रों के माध्यम से चाक आदि उपकरणों के वितरण के तिथि की सूचना प्रकाशित की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






