बहराइच 08 अक्टूबर। अपराध संख्या 434/16 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना रूपईडिहा, बहराइच में विचाराधीन बन्दी राजेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह आयु लगभग 48 साल निवासी हाउस नम्बर 8 सालाना चक उरगम थाना जोशी मढ जनपद चमोली, उत्तराखण्ड जो जिला कारागार बहराइच में निरूद्ध था। बन्दी राजेन्द्र सिंह की 11 मई 2017 को अधिक तबियत खराब हो जाने पर जिला कारागार बहराइच में उपचार के दौरान प्रातः 06ः00 बजे मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम द्वारा न्यायिक जांच की जा रही है। सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम ने बताया है कि मृत्यु के बाबत यदि किसी व्यक्ति को साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो वह 11 अक्टूबर 2018 को सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम के न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






