बहराइच 05 अक्टूबर। कलेक्टेªट सभागार में उ.प्र. कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य विकास योजना तथा प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद में कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताआंे द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद नीति आयोग द्वारा चिन्हित आकांक्षात्मक जनपद है इस जनपद में शिथिलता के साथ कार्य करने वाली संस्थाओं तथा कम्पनियों को नियमानुसार कार्यवाही कर अनुबन्ध समाप्ति की कार्यवाही हेतु शासन को अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाता कम्पनियों को एक सप्ताह के अन्दर प्रगति सुधारने हेतु निर्देश दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्र्तगत वी मार्ट रिटेल, खातूर फाईबर्स एण्ड फैब्रिक्स प्रा.लि., रामा इन्फोटेक प्रा.लि., फ्लैक्सीटफ इण्टरनैशनल लि., फोकस इडु केयर प्रा.लि. तथा मार्गदर्शक फाईनेन्शियल लि. को शासन स्तर से प्रशिक्षण कार्य हेतु नामित किया गया था जिसमें वी मार्ट तथा रामा इन्फोटेक प्रा0लि0 द्वारा ही कार्य प्रारम्भ किया गया है। शेष द्वारा जनपद में अभी तक प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए संस्थाओं को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही उन्हांेने प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत कार्यरत महेन्द्रा स्किल प्रा0 लि0 तथा हिन्दुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट को प्रगति सुधारने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के सेवायोजन हेतु जनपद स्तर पर रोजगार मेला आयोजन कराये जाने हेतु जिला समन्वयक कौशल विकास को निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला प्रबन्धक कौशल विकास खजांची लाल यादव, निजी प्रशिक्षण प्रदाता कम्पनियों में फ्रन्टलाईन ग्लोबल सर्विसेस, कम्प्यूटर हाउस, स्केड्रा, सेन्टम लर्निंग, गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान, सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान, अखण्ड ज्योति तथा आरसेटी प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






