बहराइच 05 अक्टूबर। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास व डूडा के कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि हीमोग्लोबिन व यूरिन टेस्ट हेतु अभियान चलाकर लोगों का टेस्ट किया जाय। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जटिलताआंे को ध्यान मंे रखते हुए उनके प्रसव केन्द्र निर्धारित किये जायं। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट का अपडेशन आवश्यक है त्रुटि रहित लिस्ट तैयार किया जाय ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाय। डेंगू, जेई, एईएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ, फागिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाय। साथ ही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। निर्माण कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी नियमित रूप से निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण करते रहें। नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधि.अधि. नगर पालिका नानपारा की अनुपस्थिति व स्ट्रीट लाइट के निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने की स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए माह अक्टूबर का वेतन बाधित करने के साथ-साथ सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को नगर पंचायत रिसिया व जरवल द्वारा कराये गये स्ट्रीट लाइट योजना की सूची प्राप्त कर सत्यापन कराने का निर्देश दिया। सालिड बेस मैनेजमेन्ट प्लान की समीक्षा के दौरान अधि.अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन निकायों मंे योजना के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही वहां पर भूमि क्रय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाय। नगरीय क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किये जाने की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधि.अधिकारियों को निर्देश दिया कि छूटे हुए घरों का सत्यापन कराकर योजना में सम्मिलित किया जाय। साथ ही जिन निकायों में धनराशि की आवश्यकता हो बजट की मांग कर ली जाय। इसके अलावा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, ईओ नगर पालिका बहराइच पवन कुमार, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, जरवल संतोष कुमार चैधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






