बहराइच 05 अक्टूबर। विशेष पुनरीक्षण-2019 अन्तर्गत तहसील बहराइच सभागार में तहसीलदार सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286- बहराइच व 284- मटेरा में कार्यरत बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकांश मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे ऐसे सभी महिला व पुरूषों का निर्धारित प्रारूप 6 पर फार्म भरवाकर मतदाता पंजीकरण केन्द्र बहराइच पर अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अपमार्जन हेतु फार्म 07 एवं शुद्धि हेतु फार्म 08 भरवाकर प्रस्तुत करें। उन्हांेने कहा कि इसके अतिरिक्त महिला व दिव्यांग व्यक्तियों का अधिक से अधिक संख्या मंे चिन्हांकित कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करायें। जिससे संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कुशलता पूर्वक कराया जा सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राम चेत विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बीएलओ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






