बहराइच 05 अक्टूबर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा का 05 से 08 अक्टूबर 2018 तक जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 05 अक्टूबर को सायं 07ः30 बजे बहराइच पहुॅचकर स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच में करेंगे। श्री वर्मा 06 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः20 बजे ग्राम मुस्तफाबाद थाना जरवल रोड में सामुदायिक स्वा.केन्द्र पर कुपोषण मिशन के अन्तर्गत नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण तथा पूर्वान्ह 11ः50 बजे ग्राम बम्भौरा (पाण्डेपुरवा) थाना जरवल रोड में अति.प्रा.स्वा. केन्द्र पर आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त श्री वर्मा अपरान्ह 01ः00 बजे ग्राम धनसरी, थाना जरवल रोड में अशोक मिश्रा के आवास जायेंगे तथा अपरान्ह 02ः45 बजे ग्राम भिलौरा बासू, थाना फखरपुर में बूथ संख्या 61, 63 व 64 पर जायेंगे। श्री वर्मा अपरान्ह 03ः20 बजे ग्राम सुपनी, थाना हुजूरपुर में मुकुट बिहारी त्रिपाठी के आवास पर जायेंगे इसके उपरान्त अपरान्ह 04ः40 बजे स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच में करेंगे। श्री वर्मा 07 अक्टूबर 2018 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूर्वान्ह 10ः10 बजे निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच पहुंचेंगे। अपरान्ह 02ः30 बजे ग्राम मदरिया, थाना रूपईडिहा में ब्रम्हानन्द वर्मा के आवास जायेंगे इसके उपरान्त अपरान्ह 04ः30 बजे स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच में करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि श्री वर्मा 08 अक्टूबर 2018 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






