बहराइच 05 अक्टूबर। थाना खैरीघाट जनपद बहराइच निवासी अपराध संख्या 02/94 अन्तर्गत धारा-147, 302/149 भा.द.सं. में सिद्धदोष बन्दी सीता आयु लगभग 72 साल पुत्र भगौती निवासी ग्राम टेढी दा. सैयद नगर थाना खैरीघाट, बहराइच 21 नवम्बर 2016 से आजीवन कारावास की सजा में निरूद्ध था। बन्दी सीता का इलाज कारागार/जिला चिकित्सालय में भर्ती कर हो रहा था। 25 फरवरी 2017 को जिला चिकित्सालय से केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा था। उपचार के दौरान बन्दी सीता की मृत्यु 02 मार्च 2017 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम द्वारा न्यायिक जांच की जा रही है। सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम ने बताया है कि मृत्यु के बाबत यदि किसी व्यक्ति को साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो वह 09 अक्टूबर 2018 को सिविल जज प्रवर खण्ड/एसीजेएम के न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






