बहराइच 04 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंुसरा देवी इण्टर कालेज चित्तौरा, टीबीएस किसान इण्टर कालेज जरवल, बनवारी देवी इण्टर कालेज खुटेहना, चैधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, रविन्द्र नाथ टैगोर इण्टर कालेज कल्पीपारा, महाजनी उ.मा.विद्यालय बहराइच सहित अन्य विद्यालयों में वाद विवाद प्रयोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






