बहराइच 04 अक्टूबर। शासन के निर्देश पर सभी सरकारी विभागों में सामग्री एवं सेवाओं के क्रय की प्रक्रिया हेतु जेम पोर्टल को अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जेम पोर्टल के सम्बन्ध में क्रेता और विक्रेता मीट तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर 2018 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी है। उन्हांेने बताया कि भारत सरकार के मास्टर टेªनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने समस्त स्थानीय निर्माता/विक्रेता, स्थानीय उद्योग संघ, एमएसएमई संघ से प्रशिक्षण कार्यक्रम में ससमय प्रतिभाग का अनुरोध किया है। उन्हांेने बताया कि अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में किसी भी कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






