बहराइच 03 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अक्टूबर के प्रथम मंगलवार को अवकाश होने पर बुद्धवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) कीर्ति प्रकाश भारती ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता पण्डाल लगाकर सभी प्रकार के फार्म का वितरण किया गया। पूर्ति विभाग द्वारा पण्डाल लगाकर पात्र गृहस्थी के 27 नये फार्म भरवाकर फीड करवाया गया। साथ ही मौके पर 03 राशन कार्ड निर्गत किये गये तथा 05 राशन कार्डों की यूनिट बढ़ाई गयी। सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्र के उचित मूल्य दर विक्रेताओं को सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में ई-पास मशीन का वितरण किया गया तथा ओयसीस कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए इस बात का प्रयास करें कि उनकी जो भी समस्याएं हंै, उनका समाधान अवश्य हो जाये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि यदि कोई ऐसा फरियादी भी आये जिसकी समस्या आप से सम्बन्धित नही ंहै तो भी, ऐसे मामले में सम्बन्धित की पूरी मदद करें और उसे सही जानकारी उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, बीएसए एसके तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, एआर को-आपरेटिव नवीन चन्द्र शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 77 से 11, नानपारा में प्राप्त 51 में से 08, पयागपुर में प्राप्त 66 में से 12, सदर बहराइच में प्राप्त 24 में से 05, कैसरगंज में प्राप्त 103 में से 11 तथा तहसील महसी में प्राप्त 96 में से 08 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, सदर के जुबेर बेग, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील महसी के कंचन राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






