बहराइच 03 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के शुभ अवसर पर विकासखण्ड रिसिया के राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा औषधीय एवं सुगन्धीय पौधों का वृक्षारोपण कर वाटिका की स्थापना के लिए उद्यान विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्लभ जड़ी-बूटी जो कि हमारे आस-पास ही होती हैं परन्तु जानकारी के अभाव में हम उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए यह औषधीय वाटिका मील का पत्थर साबित होगा। उन्हांेने निर्देश दिया कि आने वाले समय में इसमें और उत्तरोत्तर वृद्धि कर पौधों की संख्या बढ़ाई जाये। उन्हांेने जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व प्रभारी आरके वर्मा को निर्देश दिया कि जो भी औषधीय पौधे औषधीय वाटिका में रोपित किये गये हैं उनकी उपलब्धता अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश महिलायें कुपोषण व एनिमिया (खून की कमी) से प्रभावित हैं जिसे सहजन के फल, पत्ती तथा गुलाचीन के पत्तियों के उपयोग से दूर किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन व गुलाचीन के पौधें रोपित कराये गये हैं जिसका आगामी समय में बहुत अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को गुलाचीन, सहजन व फलदार पौधों का वितरण भी किया। स्वयं सहायता समूह में गुलाब की खेती कर रही महिलाओं के विपणन में आ रही समस्या को दूर करने हेतु मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम धर्मनपुर, बिछला आदि ग्रामों के स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को योजना प्रभारी, आरके वर्मा द्वारा कुपोषण व एनीमिया (रक्त अल्पता) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। औषधीय वाटिका स्थापना अवसर पर प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह का विशेष योगदान रहा तथा मौके पर उद्यान निरीक्षक कु. रश्मि शर्मा व उमेश चन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






