बहराइच 01 अक्टूबर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एनर्जी इफीसिएनसी सर्विसेज लि. एवं आईआईटी मुम्बई के सहयोग से महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती के अवसर पर नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 02 अक्टूबर 2018 को कार्यशाला एवं सोलर स्टडी लैम्प के वितरण का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त स्वरोजगार ने बताया कि 02 अक्टूबर को 3489 सोलर स्टडी लैम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके क्रम में असेम्बली एवं डिस्ट्रीव्यूशन प्रयास पे्ररणा संकुल स्तरीय संघ मरौचा द्वारा विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत 12 विद्यालयों में सोलर लैम्प का वितरण किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि आरबीएस इण्टर कालेज केलागांव में 390, शारदा देवी इण्टर कालेज ज्ञाननगर (वुवकापुर) मंे 290, लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन धहोरा में 340, चौ. सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर मंे 320, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरई कला में 220, आर्यन पब्लिक स्कूल इन्दूर में 400, श्रीमहन्त जागेश्वर पुरी उच्चतर मा. विद्यालय नन्दवल में 440, प्राथमिक विद्यालय मनेहरा, नवसता में 210, चै. ओमकार नाथ इण्टर कालेज नन्दवल में 230, प्राथमिक एवं कन्या पू.मा. विद्यालय जैतापुर में 310, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी वमयारी में 160 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुणासपारा में 179 छात्रों में सोलर स्टडी लैम्प का वितरण किया जायेगा। उन्हांेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपेक्षा की है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों में छात्रों को सोलर स्टडी लैम्प का वितरण करवाना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






