बहराइच 01 अक्टूबर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-पास मशीन का वितरण कराये जाने हेतु शासन द्वारा ई-पास मशीन उपलब्ध कराई गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 03 अक्टूबर 2018 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खण्ड मिहींपुरवा के उचित दर विक्रेताओं को ई-पास मशीन का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त उचित दर विक्रेताओं को ई-पास मशीन का वितरण किया जायेगा। उन्हांेने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि अपने-अपने तहसीलों में 03 अक्टूबर अपरान्ह 01ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ई-पास मशीन प्राप्त करेंगे। साथ ही ई-पास के सम्बन्ध मंे आयोजित प्रशिक्षण में भी प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






