बहराइच 29 सितम्बर। टाटा ट्रस्ट्स, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रिसिया मोड़ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में एक दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में आश्रम पद्धति स्कूल सहित अन्य 16 विद्यालय के लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया। टाटा ट्रस्ट्स द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय मंे स्थापित किए गए पुस्तकालय का जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट्स के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ट्रस्ट्स द्वारा उŸार प्रदेश के 259 स्कूलांे मंे पुस्तकालय स्थापित किये गये हैं। जिसमें जनपद बहराइच में 120 विद्यालयों में पुस्तकालय की शुरूआत हुई है। ट्रस्ट्स के प्रतिनिधि ने बताया कि बैंक द्वारा बहराइच जिले के 8 स्कूलों में नए आईटीई सेन्टर खोलने के लिए कम्प्यूटर, टेबलेट्स, पावर बैकअप उपलब्ध करवाएं गये हैं। साथ ही पहले से संचालित हो रहे 17 आईटीई सेन्टर्स में बच्चों के नामांकन के आधार पर कम्प्यटूर, टेबलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए तथा 25 स्कूलों के लिए पुस्तकालय के लिए अनुदान प्रदान किया गया है। इसके उपरान्त बच्चांे द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियांे का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम मंे ट्रस्ट्स द्वारा 17 स्कूलांे मंे चलाए जा रहे आईटीई कार्यक्रम के बच्चांे ने कम्प्यूटर की मदद से बनाए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतिकरण किया, विज्ञान के प्रयोग करके दिखाए, पुस्तकालय की जानकारी प्राप्त की। टाटा ट्रस्ट्स की निदशेक ने बताया कि टाटा ट्रस्ट्स का मकसद समाज के पिछड़े तबकांे तक शैक्षिक सुविधाआंे को पहुंचाना है ताकि सभी बच्चों को गुणवŸाापूर्ण शिक्षा हासिल हो सके और सभी समाज की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। जिलाधिकारी ने एसएमबीसी- सीएसआर के प्रतिनिधियांे का विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टाटा ट्रस्ट्स के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हंै। जिलाधिकारी नेे इन सुविधाआंे का लाभ अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बृजेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरून मिश्रा, टाटा ट्रस्ट्स की रीजनल हेड अमिता जैन, ट्रस्ट्स प्रतिनिधि अमृता पटवर्धन, ट्रस्ट्स की निदेशक सुश्री तारा सबावाला, जापानी बैंक के सुमीतोमो मित्सुई, बैंकिंग काॅरपोरेशन के काॅरपोरेट सोसल रेस्पाॅंसीबिलिटी (एसएमबीसी- सीएसआर) से सुश्री शुभोश्री सबापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






