बहराइच 29 सितम्बर। विद्यादान अभियान के तहत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव स्वयं विकास खण्ड चित्तौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर मंे पहुंचकर विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा केन्द्र के बच्चे अरमान व रानी से कविता भी सुनी। आंगनबाड़ी केन्द्र को स्वयं सेवी संस्था आगा खां फाउण्डेशन द्वारा सुन्दर व सुसज्जित ढं़ग से बच्चों के रूचि के अनुरूप विकसित किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र के व्यवस्था पर जिलाधिकारी प्रसन्नता व्यक्त की। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वजन मशीन के क्रियाशीलता की जायजा लेने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र की बच्ची सायमा का वजन भी कराया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर 06 बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी के हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिया कि अतिकुपोषित बच्चों का नियमित फालोअप करते हुए सामान्य श्रेणी में लायें। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डेªस में न पाकर निर्देश दिया कि केन्द्र पर निर्धारित डेªस पहनकर आयें। इसके अलावा केन्द्र के अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इसके उपरान्त उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर मंे जाकर कक्षा 07 के बच्चों से पठन पाठन का जायज़ा लिया तथा बच्चों को गणित पढ़ाया तथा बच्चों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर गणित के प्रश्न को हल कराकर गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को इस ढं़ग से पढ़ाया जाय कि बच्चों को आसानी से समझ में आ सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






