बहराइच 29 सितम्बर। शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान उद्यमी विजय केडिया द्वारा बताया गया कि मिल परिसर के मुख्य गेट पर 33 केवीए विद्युत लाइन स्थापित है जो अत्यन्त जर्जर अवस्था में है तथा उद्यमी कुलभूषन अरोरा द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब भवन के उपर से विद्युत हाईटंेशन तार गया है। रोटरी क्लब द्वारा बालिकाओं के लिए सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। विद्युत लाइन की स्थिति अत्यन्त दयनीय है किसी भी समय विद्युत लाइन से कोई दुर्घटना हो सकती है व जानमाल के नुकसान की भी सम्भावना है। विद्युत लाइन को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित अथवा अण्डरग्राउण्ड किये जाने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि सुरक्षा हेतु उचित प्रबन्ध किया जाय। उन्होंने अधि.अभि. को निर्देश दिया कि मौका मुआयना करते हुए अगली बैठक से पूर्व उद्यमी द्वारा उठाये गये प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने हेतु यूपीएसआईडीसी द्वारा उपलब्ध करायी जा रही भूमि का दर अत्यधिक है। उन्होंने सस्ते दर पर स्थानीय स्तर पर भूमि उपलब्ध कराये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उद्यमियों से अनुरोध किया कि इस सम्बन्ध में अपनी सहमति पत्र दें। साथ ही सस्ते दर की भूमि तलाश की जाय जिससे औद्योगिक आस्थान विकसित किया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को 10-10 के समूह में जनपद मंे कार्यरत विभिन्न उद्योगांे/कारखानों में भेजा जाय जिससे बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों में समायोजित हो सकें। उन्होंने उद्यमियों से भी अपेक्षा की कि टेªनी लोगों को रोजगार दिलायें। उन्होंने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि आईटीआई, आरसेटी व डूडा में टेªडवार प्रशिक्षित युवाओं की सूची तैयार कर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जाय। बैठक के दौरान उद्यमी विजय केडिया द्वार अवगत कराया कि गल्ला मण्डी सलारपुर के सामने से जो रास्ता गया है वह अत्यन्त जर्जर स्थिति में है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि.अभि. पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि उद्यमी द्वारा बताये गये रास्ते को तत्काल ठीक करा दें। साथ ही भिनगा रोड से कल्पीपारा रोड जर्जर अवस्था में है, ठीक कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2018-19 प्रारम्भ की गयी है। योजनान्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य 167 इकाई व 163.30 लाख मार्जिन मनी/सब्सिडी आवंटित किया गया है। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विभिन्न बैंक शाखाओं को 84 ऋण आवेदन प्रेषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड अप इण्डिया एवं स्टार्ट अप इण्डिया योजना सीधे बैंकों के माध्यम से संचालित की जाती थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत 8410 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 1321 आवेदन पत्रों का प्रेषण कर स्वीकृति प्रदान करते हुए ऋण का वितरण किया गया तथा स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत 101 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 29 आवेदन का प्रेषण कर 26 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी और ऋण का वितरण किया गया। उन्हांेने बताया कि स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत श्रीमती मीना सिंह, मो. चांदमारी, बहराइच का ऋण आवेदन पत्र फ्लोर मिल हेतु रू. 01.00 करोड़ का भारतीय स्टेट बैंक, चिलवरिया शाखा को प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, एलडीएम आरवीएस राजपूत, एआरटीओ प्रवर्तन अशोक कुमार, अधि. अभि. विद्युत मुकेश बाबू, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, एआरएम रोडवेज, सांसद बहराइच प्रतिनिधि हरिशचन्द्र गुप्ता, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






