बहराइच 28 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपने चैम्बर में बबलू दीक्षित पुत्र बाउरा को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बीमा गोल्डेन ई कार्ड उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बीमा गोल्डेन ई कार्ड के माध्यम से अब बबलू अपनी पत्नी का इलाज रू. 05 लाख तक किसी भी सक्षम अस्पताल में आसानी से करा सकेगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के जनसुनवाई के दौरान फरियादी ग्राम अवस्थीपुरवा, तहसील महसी निवासी बबलू दीक्षित पुत्र बाउरा द्वारा 24 सितम्बर को प्रार्थना-पत्र दिया गया था कि उसकी पत्नी सुनीता दीक्षित विगत दो वर्षों से पेट के गम्भीर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज गरीबी के कारण कराने में असमर्थ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






