बहराइच 28 सितम्बर। शासन के निर्देश पर महात्मा गांधी जी के 150वीं जयन्ती के अवसर पर सीबीसी बजट के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयों को प्रथम बार दण्डब्याज माफ किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी वित्त पोषित इकाईयां व लाभार्थी जो अभी तक चक्रवृद्धि ब्याज के कारण अपना समयान्तर्गत धनराशि किस्तों की अदायगी नहीं कर सके हैं, वह तत्काल अपना आवेदन पत्र दण्डब्याज माफ करने हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि एक मुश्त समाधान योजनान्तर्गत सामान्य ब्याज की गणना कर, दण्ड ब्याज सक्षम अधिकारी से माफ कराकर मूलधन व सामान्य ब्याज जमा कराया जायेगा। अन्यथा की स्थिति में अनिवार्य रूप से वसूली प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जायेगा, जिसमें दण्डब्याज के साथ-साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त संग्रह ब्यय वहन करना पडे़गा। उन्होंने सभी बकायेदारें से अपेक्षा की है कि अतिरिक्त ब्यय वहन से बचे एवं एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






