बहराइच 27 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जारी समय-सारणी के अनुसार नवीन तथा नवीनीकरण छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2018 कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के भारत सरकार द्वारा निर्धारित आय वर्ग के समस्त छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एससीएचओएलएआरएसएचआईपीएस डाॅट जीओवी डाॅट इन पर समस्त संलग्नकों सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने समस्त विद्यालय, संस्था व मदरसों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि उनके विद्यालय, संस्थाओं अथवा मदरसे में अध्ययनरत् समस्त पात्र छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी अपात्र छात्र किसी भी स्थिति में योजनान्तर्गत लाभान्वित न होने पाये। उन्हांेने बताया कि जिन संस्थाओं का नाम मास्टर डाटा में सम्मिलित नहीं हुआ है वह सम्बन्धित विभाग के माध्यम से अपने समस्त संलग्नकों सहित मानकानुसार अग्रसारित अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






