बहराइच 26 सितम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पाॅट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत जनपद में चिन्हित कुल 10 ब्लैक स्पाट्स में से 04 ब्लैक स्पाट्स पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगाये गये हैं। अवशेष 06 ब्लैक स्पाट्स पर एनएचआई द्वारा सुरक्षा संकेतक बोर्ड नहीं लगवाये गये हैं। इस सम्बन्ध में कड़ी जिलाधिकंरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आहूत करायी जाय। उल्लेखनीय है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि जनपद के सभी (ब्लैक स्पाट्स) अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें तथा उस स्थान के आस-पास स्थित थानों व अस्पतालों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, स्थान, दूरी इत्यादि का भी उल्लेख किया जाय, ताकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बिना समय गवाये मदद मिल सके। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि हिट एण्ड रन से दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को सोलेशियम स्कीम 1989 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा थाना समाधान दिवसों पर पम्पलेट एवं बैनर लगाकर सोलेशियम स्कीम 1989 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। साथ ही स्कीम के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारियों को भी जानकारी उपलब्ध करा दी जाय जिससे आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चैपालों, शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय। जिससे जनमानस को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी हो सके और दुर्घटना में कमी लायी जा सके। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों का वालराइटिंग भी कराया जाय। ताकि जरूरत पड़ने पर जनमानस सम्बन्धित से सहयोग प्राप्त कर सकें। उन्हांेने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन से होने वाले दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व मजिस्टेªट को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाय। बैठक के दौरान शहर के अन्तर्गत ट्रैफिक जाम की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ईओ नगर पालिका को शहर के अन्तर्गत उचित पार्किंग व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों का मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाय तथा ऐसे स्कूल जो नियमों की अनदेखी करें उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने स्कूल वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर अवैध रूप से संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कर उनके विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाय। बैठक के दौरान बताया गया कि पुलिस लाइन जेल मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के ठीक सामने, पानी टंकी और चांदपुरा चैराहे के निकट मुख्य मार्ग पर खतरनाक ढं़ग से बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में परिवहन यातायात व्यवस्था, अवैध रूप से संचालित टैक्सी/आटो टैक्सी के सम्बन्ध में, पानी टंकी चैराहे से जेल रोड चर्च के निकट तक नो हार्न जोन बनाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। एआरटीओ को यह भी निर्देश दिया कि टैम्पू स्वामियों को यह निर्देश दिया जाय कि परमिट के अनुसार ही माल की ढुलाई करें। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सीओ सिटी अरूण चन्द्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन वीरेन्द्र सिंह व प्रवर्तन अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. अजीत चन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






