बहराइच 26 सितम्बर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत ’‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों, क्षेत्र स्तरीय समितियों एवं शहर स्तरीय समितियों के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परसिर से घण्टाघर तक रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये घण्टाघर पर समाप्त हुई, रैली में समूहांे द्वारा ‘‘बापू का था यह सपना स्वच्छ रहे भारत अपना’‘ एंव ‘‘शहर को स्वच्छ बनाना है’‘ के नारे लगाये गये तथा रैली के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों को प्लाटिक मुक्त बनाये जाने एवं साफ-सफाई व्यवस्था हेतु जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार, सामुदायिक आयोजक अनुराग शर्मा, राशिद रहमान तथा क्षेत्र स्तरीय समिति की सदस्य श्रीमती सुनीता यादव, राधा देवी, संजीदा खातून, नूरवेगम, बसन्ती देवी, फरजाना, सुलताना, अन्दलीप सहित अन्य सम्बन्धित लोग रैली में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






