बहराइच 26 सितम्बर। जनपद में संक्रामक रोगों के प्रभावि नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की 25 तथा जिला स्तर की 02 मोबाईल मेडिकल टीमों द्वारा भ्रमण कर 1232 बुखार रोगियों को खोजा गया जिसमें 332 रक्त पट्टिकाएं बनाई गयी। इसके अलावा 681 केसों का आरडीटी (रैपिड डायग्नोस्टिक किट) के माध्यम से मलेरिया की जांच की गयी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय ने बताया कि रिसिया के हुसैन मोहम्मदपुर, हुजूरपुर के बरूहीजगतापुर, जरवल के तप्पेसिपाह व रिठौरा तथा कैसरगंज के बरखुरदारपुर आदि क्षेत्रों में फागिंग कराया गया। उन्हांेने बताया कि सभी अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतिदिन फागिंग व एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाय तथा क्षेत्र में टीम भेजकर बुखार से ग्रसित लोगों की रक्त पट्टिका बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही क्षेत्र में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिस स्तर पर लापरवाही व उदासीनता पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






