(रिपोर्ट:अवन दीप शुक्ल)
बहराइच
इस बार पितृपक्ष की शुरूआत में पचका लगा होने के कारण पितृपक्ष पितरो में तर्पण की शुरुआत आने वाले वीरवार से होगा। पितृपक्ष में अपने अपने पितरों यानी पुरखों की याद में पूजा पाठ फूल पानी देकर श्रद्धा भावना की आस्था के साथ उनकी श्राद्ध करके उन्हें विदा करना हम सबका फर्ज बनता है। पूर्वजो को पानी देकर उनके ऋण से उद्धार होना हर मनुष्य का परम धर्म होता है। इन कर्जो को पितृ कर्ज व देव कर्ज कहते हैं। इन कर्जो की अदायगी का पखवाड़ा है जिसमें मात्र पितरों यानी अपने पूर्वजों की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी दौरान उन्हें जल पिलाकर उनकी प्यासी आत्मा को तृप्त किया जाता है और उन्हें हवन बसंदर आदि देकर उनकी भूख को शांत किया जाता है। पितरों के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन पन्द्रह दिनों भगवान भगवती सबकी पूजा अर्चना बंद हो जाती है और सिर्फ पितरों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान की गयी पूजा अर्चना भोग सब पितरों को ही मिलती है। यही मान्यता है कि पितृ पक्ष में सभी लोगों के पित्तर यानी पुरखे अपने अपने स्थान से आकर अपने गाँव के वंशजों में खाना पानी हवन बसंदर पाने की राह देखने लगते हैं। वह आखिर दिन तक वहाँ पर रहकर इंतजार करते हैं। पुराणों के अनुसार आखिरी दिन जिसके वंशज पानी खाना देकर श्रद्धा से श्राद्ध करते हैं उनके पितर उन्हें ढेरों आशीर्वाद शुभकामनाएँ देते। जो लोग पितृ पक्ष में अपने पुरखों को खाना पानी यानी हवन बसंदर देकर उनकी श्राद्ध नहीं करते हैं उनके पितर उन्हें श्राप देते है पुराणों के अनुसार। मृत्यु होने के दूसरे साल से पितृ पक्ष में पानी व पिंडदान देने की परम्परा है। कहा गया है कि पितृ पक्ष के दौरान मनुष्य को ब्रह्मचर्य धारण करके बिना श्रंगार के त्यागी का जीवन व्यतीत करना होता है और रोजाना भगवान की पूजा की ही तरह पितरों को फूल पानी देकर उनकी पूजा अर्चना तर्पण करना चाहिए। श्राद्ध का सीधा मतलब श्रृद्धा होता है और बिना आस्था श्रृद्धा के न भगवान भी नहीं मिल सकते। इन पितरों को कम से कम तीन पीढ़ी तक नाम लेकर पानी व हवन बसंदर पिंडदान देना उत्तम माना गया है। पितरों की श्राद्ध जिस तिथि को उनका स्वर्गवास हुआ हो उस तिथि को करना सर्वोत्तम माना गया है यदि किसी को पितरों के स्वर्गवास का दिन ज्ञात न हो तो वे अंतिम दिन अमावस्या को श्राद्ध कर सकते हैं। पितृ पक्ष में श्राद्ध करने से पुत्र, आयु,आरोग्य, अतुल एैश्वर्य और अभिलाषित वस्तुओं की प्राप्ति होती है। श्राद्ध एक पात्र व्यक्ति को खिलाकर भी की जा सकती है और एक हजार को भी खिलाकर की जा सकती है। श्रृद्धा औकात पर निर्भर होती हैं और पुरखे हो चाहे ईश्वर हो दोनों सिर्फ श्रद्धा के भूखे होते हैं। आस्था के साथ उनकी श्राद्ध करके उन्हें विदा करना हम सब हिन्दू धर्म का फर्ज बनता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






