बहराइच 22 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व मंे बने सदस्यों एवं इस वर्ष बनने वाले नये सदस्यों द्वारा प्राप्त कराई गई खतौनियों की जांच/सत्यापन राजस्व विभाग से शतप्रतिशत करा लिया जाय। जिससे फर्जी बनने वाले सदस्यों एवं फर्जी सट्टा धारकों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई भी सट्टा फर्जी अथवा असत्य पाया जाता है या कोई बिचैलिया/कृषक गन्ने की अवैध खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा उसका सट्टा तत्काल बन्द कराते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यदि किसी किसान द्वारा जानबूझ कर गलत घोषणा पत्र दिया जाता है तो उसका सट्टा अन्तिम रूप से बन्द करते हुए विधिक कार्यवाही भी की जायेगी तथा उसका गन्ना मूल्य सरकारी कोष में जमा किया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चीनी मिल के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने चीनी मिलों के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल करें तथा मिल मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कराते हुए प्रत्येक दशा में नवम्बर के प्रथम सप्ताह में चीनी मिलों का संचालन (पेराई कार्य) प्रारम्भ कर दें। इस अवसर पर जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, प्रधान प्रबन्धक नानपारा प्रदीप कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल चिलवरिया जीआईडी पाण्डेय, महा प्रबन्धक चीनी मिल पारले अनिल सखूजा तथा गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल जरवल रोड टीएस राणा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






