बहराइच 22 सितम्बर। उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में लखनऊ रोड पर 20 हजार ली. प्रतिदिन क्षमता का दुग्ध अवशीतन केन्द्र स्थापित है जो वर्तमान मंे संचालित है, वर्तमान में जनपद बहराइच/श्रावस्ती में गठित दुग्ध समितियों (ग्रामीण अंचल) से लगभग 3000 ली. दूध एवं 70 दुग्ध समितियों से प्रतिदिन संग्रहीत कर एकत्रित किया जा रहा है जिसे चिल्ड करते हुए अग्रिम स्थान को प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने बहराइच/श्रावस्ती परिक्षेत्र अन्तर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के समस्त दुग्ध उत्पादक कृषक/सचिव/अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि अपने-अपने गांव में गठित दुग्ध समितियों को सक्रिय करते हुए संचालित करें। साथ ही विभाग द्वारा विकास हेतु डीपीएमसीयू/टीआईपी के अन्तर्गत प्राप्त आवश्यक सामाग्री का उपयोग/प्रयोग कर लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी एवं समस्या के समाधान हेतु स्थानीय प्रभारी अजय प्रकाश मो.न. 9415636792 व 7081005703 तथा वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक पीएण्डआई रामचन्द्र के मो.न. 7355452091 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






