जिलाधिकारी ने स्लोगन, लेखन व आकर्षक चित्रकारी, होर्डिंग्स व साफ-सफाई हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
बहरइाच 22 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव 02 अक्टूबर 2018 तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का आयोजन सम्पूर्ण देश में किया जा रहा है तथा केन्द्र व राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता की संचालित योजना ‘स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) के दृष्टिगत जिला प्रशासन भी इस महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को 02 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त कर ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) एवं स्वच्छ जनपद के रूप में स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है। यह तभी सम्भव है जब, देश हित, समाज हित के लिए इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य/कुप्रथा के अन्त हेतु जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी/अर्द्ध सरकारी, अधिकारी व कर्मचारी एवं जनपद के समस्त नागरिकों की महती भूमिका होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा से महिलाओं के मान-सम्मान एवं सामाजिक असुरक्षा, विभिन्न बीमारियों का प्रसार, अस्वच्छ वातावरण, आकस्मिक दुर्घटना एवं विभिन्न प्रकार के अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती है। उन्हांेने कहा कि इस कुप्रथा का अन्त तभी सम्भव है जब इसका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जन आन्दोंलनों के रूप में जनजागरूकता कर इसमंे जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 03 दिवस में समयबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित स्थलों पर अनिवार्य रूप से अपने स्तर से स्लोगन, लेखन व आकर्षक चित्रकारी कराने, होर्डिंग्स लगाने तथा सफाई व्यवस्था, डस्टबिन की उपलब्धता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करना सुनिश्चित करंेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस देशहित/सामाजिक कार्य के लिए दीर्घकाल तक याद किये जायेंगे। विदित रहे कि इस अतिमहत्वपूर्ण/आवश्यक /विशेष प्राथमिकता के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य न होगी। प्रचार प्रसार की सामग्री की साफ्ट कापी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कराये गये कार्य का एलबम तैयार कर अनिवार्य रूप से मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






