बहराइच 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला भारती ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की तथा सम्बन्धित अधिकारियों से आश्रम पद्धति विद्यालय व वृद्धा आश्रम, महिला उत्पीड़न, 181 आशा ज्योति केन्द्र आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य/प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि जनपद मंे 02 आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी (रिसिया मोड) तथा बिछिया संचालित हैं। आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी कक्षा 04 से 12 तक तथा बिछिया मंे कक्षा 04 से 08 तक की शिक्षा दी जाती है। महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला भारती ने श्रीमती शहनवाज पत्नी स्व मुबारक अली निवासी मो. सलारगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच तथा अमजद अली पुत्र इफ्तिखार निवासी दिकौली, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती के प्रकरणों की सुनवाई की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला भारती ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय। इसके उपरान्त उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम अमिनपुर नगरौर तथा आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। वृद्धा आश्रम व आश्रम पद्धति विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सीओ सिटी अरूण कुमार, पयागपुर टीएन दूबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा, थानाध्यक्ष महिला मंजू पाण्डेय, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






