बहराइच 19 सितम्बर। शैक्षिक सत्र 2018-19 मंे आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन की समीक्षा के लिए मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप (डीआरजी) बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने निर्देश दिया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विकास खण्ड में आउट आफ स्कूल सर्वे का रेण्डमली सत्यापन करें। सत्यापन कार्य मंे शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संगठनों से भी सक्रिय सहयोग लिया जाय। सत्यापन के दौरान देखा जाय कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हीकरण हाउसहोल्ड सर्वे के साथ किया गया है अथवा नहीं तथा यूनिसेफ एवं आरबीएसके के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हीकरण हेतु दिव्यांगतावार चेक लिस्ट तैयार की गयी है या नहीं। उन्होंने कहा कि हाउस होल्ड सर्वे के दौरान चिन्हित बच्चों की सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को भी उपलब करायें। साथ ही यह भी देखा जाय कि नगरीय क्षेत्रों मंे 03 से 14 वर्ष आयु तक के ऐसे बच्चे जो किसी स्थायी निवास पर नहीं रहते हैं अपितू सार्वजनिक स्थलों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मलीन बस्तियों, झुग्गी, झोपड़ी, ढ़ाबा इत्यादि में रहते हंै तथा कारखानों, ईट भट्टों इत्यादि में कार्य करते हैं, ऐसे बच्चों को भी सर्वे के दौरान सम्मिलित किया गया है अथवा नही। इस सम्बन्ध मंे मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि चिन्हित दुकानों, ढ़ाबों की सूची बीएसए को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में श्रम विभाग भी सक्रिय सहयोग प्रदान करे। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान आउट आफ स्कूल चिन्हित किये गये बच्चों के नाम विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक मंे पढ़कर सुनाये जायें तथा उनका नामांकन विद्यालय में कराने के लिए उनके अविभावकों को प्रेरित किया जाय। बैठक के दौरान उन्हांेने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि जो बच्चे बाल श्रम से मुक्त कराये जाय, यह सुनिश्चित कराया जाय कि उनका नामांकन विद्यालय में अवश्य हो जाय। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, बीएसए एसके तिवारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, एनजीओ पिरामिल से आशीष व प्रदीप, आगा खां फाउण्डेशन से जितेन्द्र, प्रजायत्न अनिल त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






