बहराइच 19 सितम्बर। जनपद बहराइच अपने उपलब्ध सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश और उपलब्ध अनुभवी मानवीय संसाधनों के आधार पर त्वरित गति से विकसीत हो पाने की क्षमता रखता है। इसी क्षमता के आधार पर इसे एक महत्वाकांक्षी जनपद के रूप में देखा जाता है। बहराइच जिले के लिए वह दिन बहुत ही गरिमामय होगा जब यह जनपद अपने नवाचारों व युक्तियों के लिए भारत के अन्य अग्रणी राज्यों व जनपदों के लिए प्रेरणादायी होगा। यह उपलब्धी जिला प्रशासन या किसी अन्य विभाग की न होकर संयुक्त बहराइच व इसके समस्त जनपद वासियों की होगी। आज बहराइच की छवी एक ऐसे जनपद के रूप में है। जहां हमारे विद्यालयों के बच्चे एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की चेष्टा कर रहे हैं। यद्यपि शिक्षा विभाग अपनी ओर से बच्चों को उन अवसरों को उपलब्ध करा पाने के पूरा प्रयास कर रहा है। लेकिन हम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अकादेमीसियन, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, युवाओं, गैर सरकारी संगठनों तथा समस्त नागरिकगणों का थोड़ा सहयोग एक उत्प्रेरक का कार्य कर सकता है। जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा की है कि इस विद्या दान हेतु सप्ताह में एक दिन, एक घण्टा आप अपने कार्य स्थल, निवास स्थल, सुविधानुसार चयनित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को उनकी और अपनी रूची के अनुसार पठन-पाठन का कार्य करायें और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के अभिनय प्रयोग “विद्या दान“ के आहवान पर उद्यमी अमित मित्तल द्वारा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन द्वितीय को गोद लेकर शिक्षा दी जा रही है। साथ ही श्री मित्तल द्वारा विद्यालय की छात्र-छात्राओं को खेल का सामान, स्टेशनरी, बिस्कुट, आदि का वितरण भी किया गया। श्री मित्तल के इस कार्य से विद्यालय के छात्र-छात्राएं बहुत प्रसन्न हंै। इसी प्रकार प्रभारी चिकित्साधिकारी फखरपुर प्रत्युष सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर, प्रामल फाउण्डेशन के प्रदीप द्वारा प्राथमिक विद्यालय डीहा व आशीष द्वारा प्राथमिक विद्यालय यादवपुर को गोद लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






