(रिपोर्ट:शादाब हुसैन)
बहराइच। शहर बहराइच मे शहर कोतवाली और चौकी चौक के बीचो बीच यूपी ग्रामीण बैंक के पीछे व फायर स्टेशन के सामने गली मे बियर की दुकान के बगल मे पुलिस के संरक्षण मे चल रहा है मटका लाट्री के नाम पर सट्टेबाजी। हर समय इस जगह देखी जा सकती है भीड़। लाट्री की आड़ मे सटटा खिलाने वाले बेखौफ होकर शहर के बीचो बीच लोगों कर रहे हैं बरबाद। पुलिस की खामोशी कर रही है साफ इशारा। देखना है शहर कोतवाली पुलिस खुलेआम लाट्री खिलाने वालों पर कब डालती है अपना हाथ। शहर मे इन्ही सटटेबाजों की हरकतों से बढ़ रहे हैं अपराध। लेकिन पुलिस की कान तक आवाज पहुंचने के बाद भी खामोशी हैरतनाक है।
नोट-यह खबर जनहित मे रोजाना तब तक जारी रहेगी जब तक पुलिस द्बारा कार्यवाही करके इसे बन्द नही करा दिया जाता है या फिर पुलिस अधिकारी बताये कि यह कारोबार वैध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






