बहराइच 18 सितम्बर। समाचार पत्र मंे प्रकाशित समाचार के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में संचालित प्रमाणित/संकर बीजों पर अनुदान की योजनान्तर्गत दिये जाने वाले अनुदान, जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी जनपद के कृषकों को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठियों, तहसील समाधान दिवस में स्टाल लगाकर, जनपद स्तर पर किसान मेला एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन, जनपद में कृषि कल्याण अभियान के अन्तर्गत आयोजित गोष्ठियों, समस्त विकास खण्डों में कार्यरत राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारियों तथा विकास खण्डों मंे कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारियों जिसमंे प्राविधिक सहायक गु्रप सी, बीटीएम/एटीएम, क्षेत्रीय चैपालों, किसान दिवस के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मंे किसान पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्रों द्वारा भी जनपद के कृषकों को समय-समय पर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। जनपद के किसानों को बीज वितरण, कृषि यंत्र वितरण, सोलर पम्प वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, वर्मी कम्पोस्ट की योजना, नैडप कम्पोस्ट आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अब तक 405249 किसानों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है जिनमें से इच्छुक कृषकों द्वारा खरीफ एवं रबी मंे जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से पूरे मूल्य पर बीज यदि कृषि निवेश क्रय किय जा रहे हैं तथा उस पर देय अनुदान का भुगतान डायरेक्ट बेनीफिट ट्राॅसफर के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में किया जा रहा है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि वर्तमान खरीफ में जनपद के लगभग 37 हजार किसानों द्वारा रू. 303532 लाख की धनराशि के मूल्य का बीज आदि कृषि निवेश क्रय किया गया है। जिस पर देय अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। माह सितम्बर के प्रथम पक्ष तक 173.304 लाख की धनराशि किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्राॅसफर के माध्यम से भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ब्यापक प्रचार के उपलक्ष्य में 1561 कुं संकर बीज एवं 1095 कु. प्रमाणित बीजों का वितरण किसानों में किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ जनपद के किसानों प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार भी गोष्ठियों, चैपालों, किसान दिवसों एवं समाचार पत्रों मंे किये जाने के कारण ही गत वर्ष 2017-18 मंे 69156 किसानों द्वारा अपनी फसलों का बीमा कराया गया था जबकि वर्ष 2018-19 में 100287 किसानों द्वारा बीमा कराये जाने की सूचना फसल बीमा कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। बीज सब्सिडी एवं फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों द्वारा प्राप्त कर उसका लाभ उठाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि किसानों हेतु चलायी गयी बीज सब्सिडी योजना तथा फसल बीमा योजना इत्यादि का प्रचार प्रसार कतई नहीं जा सकता है। यह अत्यन्त गोपनीय है। उन्हांेने यह भी बताया कि योजनाओं में दिये जाने वाली सब्सिडी अब सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। जिसकी सूची कृषि विभाग की बेवसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट यूपीएजीआरआईसीयूएलटीयूआरई डाॅट काॅम पर उपलब्ध है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






