किसान सहकारी चिनीमिल नानपारा में आज विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थापित करके पूजा पाठ किया गया चिनीमिल नानपारा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी, मुख्य अभियंता साधुशरण, मुख्य रसायनविद राम मोहन शर्मा, एवं मुख्य गन्ना अधिकारी संजय सिंह,सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहा, वही दूसरी और राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान लखैया कला में प्राचार्य अबरार हुसैन की देख रेख में प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने वर्कशाप में औजारों और मशीनों के साथ विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न कराई कार्यक्रम में अब्दुल माजिद, ओम पाण्डे, सलीम अंसारी, अजय सिंह चौहान, असद अहमद, सहित, समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे, नगर में रेलवे स्टेशन, राजकीय आई टी, आई बंजारन टाडा, विश्वकर्मा कम्प्यूटर पर पूजा पाठ करके प्रसाद वितरित किया गया नगर के तमाम विश्वकर्मा भक्तों ने अपने घरों में विश्वकर्मा जी की विधि विधान से पूजा करके प्रसाद वितरित किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






