बहराइच 17 सितम्बर। विशाल स्वास्थ्य सेवा सप्ताह अन्तर्गत 25 सितम्बर 2018 तक विकास खण्डवार विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय द्वारा ब्लाकवार रोस्टर निर्धारित किया गया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 18 सितम्बर को सामु.स्वा.के. नानपारा व कैसरगंज, 19 को सामु.स्वा.के. रिसिया व चर्दा, 20 को सामु.स्वा.केन्द्र रमपुरवा तेजवापुर, 21 को सामु.स्वा. केन्द्र चित्तौरा व पयागपुर, 22 को प्रा.स्वा.केन्द्र विशेश्वरगंज व हुजूरपुर, 24 को सामु.स्वा.केन्द्र फखरपुर व महसी तथा 25 सितम्बर को सामु.स्वा.केन्द्र अमवाहुसैनपुर व शिवपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए उत्तरदायी चिकित्साधिकारी भी तैनात रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






