बहराइच 15 सितम्बर। क्षेत्र पंचायत जरवल के रिक्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के उप निर्वाचन में मनीष सिंह विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र पंचायत जरवल के रिक्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के मतदान में कुल 109 सदस्यों के सापेक्ष 108 बीडीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 36 वोट इनवैलिड हुए। उप निर्वाचन में मनीष सिंह को 42, मन्सूर हबीब को 29 तथा फरहीन को 01 मत प्राप्त हुआ, इस प्रकार मनीष सिंह 12 मतों से विजयी रहे। विजयी प्रत्याशी मनीष सिंह को अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






