मेरठ में छात्राओं को फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले रोमियो को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि अलीगढ़ में तैनात एक दरोगा का बेटा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.दरअसल, मेरठ मेडिकल थाना में एक छात्रा ने शिकायत की थी कि एक फेक आईडी से उसे अश्लील मैसेज आ रहे हैं. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को सौंप दिया गया. जांच के बाद जो बात आया वो हैरान कर देने वाला था. क्योंकि लड़कियों को अश्लील मैसेजे भेजने वाला आरोपी यूपी पुलिस में तैनात एक दरोगा का बेटा निकला. आरोपी का नाम सौरव प्रताप चौधरी है और वह कंकरखेड़ा का रहने वाला है. उसके पिता दरोगा के पद पर अलीगढ़ में तैनात हैं.दरअसल सौरभ चौधरी अपने ही कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के फोटो फेसबुक से निकाल कर उन्हें एडिट करता था और फिर लड़कियों को उनके पर्सनल ईमेल पर भेज कर परेशान करता था. अब तक 50 से भी ज्यादा लड़कियों को इस तरह परेशान कर चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार आज मेरठ कोर्ट में पेश किया.एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि उसके ही कॉलेज में पढ़ने वाला कोई छात्र अश्लील मैसेज भेज रहा है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया. जांच के बाद सौरभ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पिता सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






