बहराइच 14 सितम्बर। ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई, खाद्यान्न वितरण,
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निर्मित स्वच्छ
शौचालय, स्कूलों तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों एवं शौचालयों की
स्थिति, विद्युतीकरण की स्थिति इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम यादवपुर तथा
ब्लाक चित्तौरा के ग्राम कल्पीपारा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम यादवपुर के निरीक्षण के दौरान एक ही परिसर में स्थित
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शौचालय, रसोई इत्यादि का निरीक्षण
कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय परिसर में स्थापित आॅगनबाड़ी केन्द्र
का निरीक्षण करते हुए पुष्टाहार वितरण पंजिका एवं टीकाकरण पंजिका सहित
अन्य अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आशा व एएनएम को निर्देश दिया कि
दोनों लोग मिलकर ग्राम के लिए ़त्रुटिरहित ड्यू लिस्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि जो ड्यू लिस्ट तैयार की जाये उसे दोनों लोग क्रास चेक भी
कर लें। ग्राम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कोटेदार द्वारा
खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एसडीएम महसी को
निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण की जाॅच कर अपनी आख्या उपलब्ध करायें। ग्राम भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने रास्ते में मिलने वाले स्कूली बच्चों
से पहाड़ा व कविता सुन शिक्षा की गुणवत्ता को परखा साथ ही बच्चों को
नियमित स्कूल जाने की ताकीद भी की। जिलाधिकारी ने बच्चों को बिस्किट के
पैकेट भी भेंट किये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत
ग्राम कल्पीपारा का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके
पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी महसी कंचन राम, परियोजना निदेशक डीआरडीए
अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






