बहराइच 12 सितम्बर। जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) माला
श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के
अनुसार प्रमुख क्षेत्र पंचायत उप निर्वाचन, 2018 अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत
जरवल के रिक्त प्रमुख पद के लिए निर्वाचन (मतदान) अनुपाती प्रतिनिधित्व
प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा तथा मतदान, गुप्त मतदान होगा। मत, मतदाताओं द्वारा स्वयं ही डाले जाएंगे और कोई मत प्रतिनिधिक मतदान
द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपर्युक्त मतदान में सदस्यों
(निर्वाचकों) द्वारा मतपत्र पर अधिमान अन्तर्राष्ट्रीय अंकों (अंग्रेज़ी
अंकों) यथा 1, 2, 3,… में अंकित करना अनिवार्य होगा। किसी अन्य प्रकार
से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






