बहराइच 12 सितम्बर। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
रेडक्रास सोसायटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने
रेडक्रास सोसायटी को निर्देश दिया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में
स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए अपनी भूमिका तय करें। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद
तथा शीत ऋतु में कम्बल वितरण इत्यादि कार्यंो से ऊपर उठ कर स्वच्छता,
स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने
सोसायटी के सदस्यों से अपेक्षा की कि सामाजिक सरोकारों से सम्बन्धित
कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ विभिन्न गाॅवों
को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास में भी सहयोग प्रदान करें। रेडक्रास सोसायटी में अधिकतर चिकित्सक सदस्य होने के नाते जिलाधिकारी ने
सोसायटी को सुझाव दिया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मोबाइल हेल्थ
टीम का गठन कराकर ज़रूरतमन्द लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुॅचाये जाने में
सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान सोसायटी के सदस्यों की ओर से
जिलाधिकारी से माॅग की गयी कि जिला को-आपरेटिव बैंक से सोसायटी के खाते
में जमा धनराशि को आहरित करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने जिलाधिकारी को
आश्वस्त किया कि रेडक्रास सोसायटी के सदस्य डीएम की अपेक्षानुसार कार्य
करते हुए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को विकास के पथ पर आगे ले जाने में
सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति,
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा
अधीक्षक डा. मधु गैरोला, रेडक्रास सोसायटी के सचिव बी.एल. बाजपेई, सदस्य
वरिष्ठ चिकित्सक डा. बी.एन. मेहता, डा. सुगणा वर्मा, संजीव श्रीवास्तव
एडवोकेट, सरदार सरजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






