बहराइच 12 सितम्बर। तिरूपति बालाजी प्रा0लि0 गुड़गांव हरियाणा, द पाॅन्टी
चढ्ढा फाॅउन्डेशन गाजियाबाद, ग्रीन फील्ड एचआर सर्विस अलवर राजस्थान
द्वारा 19 सितम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10ः3 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का
आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में किया जा रहा है। यह जानकारी
देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि तिरूपति बालाजी प्रा0लि0
गुड़गांव हरियाणा में मशीन आपरेटर, ट्रेनी, सुपरवाइजर पदों पर आयु सीमा 18
से 30 वर्ष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण एवं
आईटीआई किसी भी टेªड से उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं,
जिनकों वेतन रू. 14200-25000 तक प्रतिमाह देय होगा। द पाॅन्टी चढ्ढा फाॅउन्डेशन गाजियाबाद में अनआर्मड सिक्योरिटी गार्ड के
पदों पर आयु सीमा 18 से 35 वर्ष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष
आवेदन कर सकते हैं, जिनको वेतन रू. 11500/- प्रतिमाह देय होगा। ग्रीन
फील्ड एचआर सर्विस अलवर राजस्थान में स्टूडेन्ट टेªनी आयु सीमा 18 से 23
वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल (गणित, विज्ञान वर्ग से) उत्तीर्ण,
इण्टरमीडिएट स्नातक (कला, वाणिज्य, विज्ञान वर्ग सहित) उत्तीर्ण पुरूष
आवेदन कर सकते है, जिनको वेतन रू. 9650 प्रतिमाह देय होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल
डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एसईडब्लूएवाईओजेएएन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन
पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले हेतु आनलाइन अपना रोजगार मेले में आवेदन कर
सकते हैं। उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना बायोडाटा सहित
समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, मूलरूप मंे
एवं उनकी एक-एक छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 19 सितम्बर
2018 को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। चयन साक्षात्कार के माध्यम से
किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से
सम्पर्क कर सकते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






