Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 19, 2025 2:10:09 AM

वीडियो देखें

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया रेवली-आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया रेवली-आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण

बहराइच 10 सितम्बर। मा. मंत्री सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) उत्तर
प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह ने रेवली-आदमपुर तटबन्ध के आदमपुर के निकट
तटबन्ध का निरीक्षण और तटबन्ध की सुरक्षा की दृष्टि से कराये गये
अनुरक्षण कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने तटबन्ध के अनुरक्षण के लिए कराये
गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यांे की सराहना की। तटबन्ध के निरीक्षण के दौरान श्री धर्मपाल द्वारा उप जिलाधिकारी कैसरगंज
पंकज कुमार से बाढ़ के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर श्री
कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच मुख्यतः उत्तर एवं पश्चिम में क्रमशः सरयू
एवं घाघरा नदी से घिरा हुआ है। जनपद-बहराइच में बाढ़ मुख्यतः इन्हीं दो
नदियों के कारण आती है। जनपद बहराइच को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए
घाघरा तथा सरयू नदी पर बेलहा-बेहरौली तटबन्ध (कि.मी.95.00) एवं रेवली
आदमपुर तटबन्ध (कि.मी. 15.500) निर्मित है। बेलहा-बेहरौली तटबन्ध से
जनपद-बहराइच की 03 तहसीलों (नानपारा, महसी एवं कैसरगंज) की लगभग 2,55,000
आबादी तथा 1.44 लाख हेक्टेयर भू-भाग की सुरक्षा होती है। एसडीएम कैसरगंज ने बताया कि इसी प्रकार रेवली-आदमपुर तटबन्ध से
जनपद-बहराइच की कैसरगंज तहसील एवं जनपद गोण्डा के करनैलगंज तहसील की लगभग
143000 आबादी एवं 32850 हेक्टेयर भू-भाग की सुरक्षा होती है। दोनों
तटबन्ध अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आई बाढ़ से
पूर्व दोनों तटबन्धों की मरम्मत के कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करा लिये गये
थे तथा बाढ़ के दौरान बाढ़ बचाव कार्य कराकर तटबन्ध को पूर्णतया सुरक्षित
रखा गया है तथा तटबन्धों की सत्त निगरानी की जा रही है और ये दोनों
तटबन्ध सुरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता सिंचाई बी.के निरंजन ने बताया कि
बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के कि.मी. 51.100, 52.050, 53.000 पर 03 अदद् स्पर
निर्माण की परियोजना लागत रू. 21.11 करोड़ स्थायी संचालन समिति की विशेष
बैठक 14 अप्रैल 2018 को स्वीकृति के उपरान्त गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग लखनऊ
के समक्ष विचाराधीन है। सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ व
कटान के कारण हुई क्षति का सर्वे कराकर तद्नुसार पीड़ित व्यक्तियों को
सरकार द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध करायी जाय। तटबन्ध के निरीक्षण के
दौरान सिंचाई मंत्री ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी आवश्यक
जानकारी प्राप्त की। इस इवसर पर मुख्य अभियन्ता सिंचाई बी.के निरंजन, अधीक्षण अभियन्ता नियाज़
अहमद, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित
कुशवाहा, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा,
भाजपा पदाधिकारी परशुराम कुशवाहा, संचित सिंह, सुवेध वर्मा व अन्य
गणमान्य, ड्रेनेज खण्ड के सहायक अभियन्ता आर.के. सिंह, अवर अभियन्ता
मोहित व अजय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *