बहराइच 10 सितम्बर। कजरी तीज त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से
सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट माला श्रीवास्तव
द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्टेªट के रूप में लगा दी गयी है। जिला
मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्टेªट पीके यादव मो.न.9454416037 व अतिरिक्त मजिस्टेªट राजेश कुमार श्रीवास्तव मो.न.8318861330 मरी माता मन्दिर सरयू तट से लेकर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र बहराइच
में भ्रमणशील रहते हुए कांवरिया दल के साथ-साथ रहकर कानून एवं शान्ति
व्यवस्था बनाये रखेंगे। उप जिला मजिस्टेªट सदर जुबेर बेग मो.न. 9454416033 व तहसीलदार सदर राजेश
कुमार वर्मा मो.न. 9454416038 सिद्धनाथ मन्दिर के अन्दर व अगल-बगल एवं
सड़क मार्ग पर व सड़क मार्ग से मन्दिर की ओर प्रवेश मार्ग एवं बाहर जाने
वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं
शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ
मो.न. 9454692334 व गया प्रसाद सहायक चकबन्दी अधिकारी बहराइच मरी माता
मन्दिर सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज तिराहा एवं पानी टंकी चैराहा
से अस्पताल चैराहा गुरूनानक चैक तक भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति
व्यवस्था को नियन्त्रित रखेंगे। इसके अतिरिक्त चकबन्दी अधिकारी, बहराइच बृजेश कुमार राय मो.न.9451005688, सहायक चकबन्दी अधिकारी मिथिलापति शुक्ला मो.न. 7379885153 व
सहायक चकबन्दी अधिकारी, बहराइच जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936
अस्पताल चैराहा गुरू नानक चैक लेकर डिगिहा तिराहा, अग्रसेन तिराहा, छावनी
चैराहा होते हुए सिद्धनाथ नाथ मन्दिर तक तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी
वर्मा मो.न. 9648772692, चकबन्दी अधिकारी, बहराइच हरिबंश कुमार मिश्र
मो.न. 9452144720 व सहायक चकबन्दी अधिकारी अवधेश कुमार मो.न. 9452542882
किसान डिग्री कालेज से लेकर रोडवेज बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए
घंटाघर चैक, निकट सिद्धनाथ मन्दिर तक बराबर भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं
शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। समस्त तैनात अधिकारी 12 सितम्बर को प्रातः 04ः00 बजे से अपने-अपने तैनाती
स्थल/क्षेत्र में कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित/भ्रमणशील रहकर शान्ति
व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखेंगे। जिला मजिस्टेªट ने सभी उप
जिला मजिस्टेªटों को निर्देश दिया है कि अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत
स्थित नदियों के प्रसिद्ध घाटों एवं शिव मन्दिरों, जहां-जहां जलभिषेक
हेतु भीड़ भाड़ लगती है, वहां पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की
आवश्यकतानुसार अपने स्तर से ड्यूटी लगाकर थानाध्यक्ष/पुलिस
क्षेत्राधिकारी से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये
रखेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






