Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 12:30:09 AM

वीडियो देखें

नोडल अधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा

नोडल अधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा

बहराइच 09 सितम्बर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा
शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने 02 दिवसीय जनपद
भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 61 प्रारूप तथा नीति आयोग से सम्बन्धित
योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले के अधिकारियों का आहवान्ह किया कि एक
टीम भावना के साथ ऐसा प्रयास करें कि पिछड़े और अशिक्षित जनपद के टैग से
जनपद बहराइच को मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि बात चाहे प्रदेश स्तर की
हो या राष्ट्रीय स्तर पर हो प्रायः यही सोचा जाता है कि जनपद बहराइच एक
गरीब, पिछड़ा और अशिक्षित जनपद है। हम सभी को मिलकर लोगों की इस सोच को
बदल देना है। इस कार्य के लिए वह हर संभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास
करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री
मेश्राम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आशाओं का भुगतान
नियमित रूप से होता रहे इससे आशाओं के कार्य की गुणवत्ता में सुधार
आयेगा। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों से
प्राप्त होने वाले डाटा की क्रास चेकिंग करते रहें इससे डाटा की गुणवत्ता
में सुधार के साथ-साथ डाटा इन्ट्री के लिए जिम्मेदार कार्मिकों की
संवेदनशीलता में भी इज़ाफा होगा। संस्थाागत प्रसव की समीक्षा के दौरान श्री मेश्राम ने सीएमओ को निर्देश
दिया कि सरकारी अस्पतालों में होने वाले प्रसव तथा गैर सरकारी अस्पतालों
में होने वाले प्रसव की भी क्रास चेकिंग कर लें। इस बात की जानकारी
प्राप्त हो जायेगी कि सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में कितने-कितने
प्रसव हो रहे हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग
द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करने के
उद्देश्य से आशा व एएनएम की गतिविधियों का औचक निरीक्षण करते रहें और
तद्नुसार जो स्थिति पायी जाये उसके अनुसार प्रभावी कार्यवाही भी की जाय। नोडल अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की
अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना को लाभ अधिक से अधिक
पात्रों तक पहुॅचाया जाय। उन्होंने कहा कि इस अतिमहत्वपूर्ण योजना से
लक्षित वर्ग को 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त होता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आईईसी गतिविधियों के कारण स्तनपान की
प्रगति में काफी सुधार हुआ है। श्री मेश्राम ने निर्देश दिया कि सरकार
द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं के इन्डीकेटर्स में सुधार लाने के
लिए ज्यादा से ज्यादा आईईसी गतिविधियाॅ संचालित की जायें। उन्होंने
निर्देश दिया कि वेलनेस सेन्टर स्थापना के कार्य में अपेक्षित तेज़ी लाकर
इसे समयबद्धता के साथ पूर्ण करायें। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने राजस्व वसूली, एन्टी भू-माफिया, चकबन्दी
वादों का निस्तारण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल, राष्ट्रीय
खाद्य सुरक्षा मिशन, नई सडकों का निर्माण, सड़कों को गडढ़ामुक्त किया जाना,
अपशिष्ट प्रबन्धन, गन्ना भुगतान, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति,
ट्रासफार्मरों की प्रतिस्थापना, नये विद्युत कनेक्शन, किसान पारदर्शी
योजना, मृदा परीक्षण, छुट्टा जानवरों की समस्या, प्रधानमंत्री आवास
योजना, आॅगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य
भवनों का निर्माण सहित अन्य विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की
समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में
पर्याप्त पुष्टाहार की उपलब्धता के लिए जिलाधिकारी की ओर से शासन को पत्र
भेजवाया जाय। बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का
निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को कार्य में
तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि बैठक में
प्राप्त हुए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनपद
में तैनात सभी अधिकारियों का प्रयास होगा कि जनपद का त्वरित गति से विकास
हो ताकि बहराइच अग्रणी जनपद के रूप में पहचाना जाए। मुख्य विकास अधिकारी
राहुल पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी
राजेन्द्र कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, मुख्य
चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी.सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र
कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *