बहराइच। सामाजिक संगठन वहदते इस्लामी हिन्द की ओर से आज शहर के मो० काजीपुरा मुस्लिम मुसाफिर खाना मे एक दिवसीय मिल्लत बेदारी मुहिम के तहत विशेष सम्बोधन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर इब्राहीम खलील आबदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम ऐसा वाहिद दीन है जिसकी तारीख कुरान पाक सहित कई जगहों पर महफूज है। उन्होने कहा कि मौजूदा बदतर हालात से मायूस न हों। दुनिया मे अमेरिका,रूस,तुर्की व इजराईल और उससे पहले फिरऔन,अबूजहल व शददाद ने इस्लाम के मानने वालों पर बड़े बड़े जुल्म किए लेकिन इस आजमाईश मे ईमान वालों को कामयाबी हासिल हुई। श्री आबदी ने कहा कि हालात से हर समय बेदार रहना चाहिए और ईमान की मजबूती के साथ ही आपसी इत्तेहाद बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि आजमाईश मे ईमान परखने का दौर होता है। जिसमे हक उभरता है और बातिल का फरेब सामने आता है। उन्होने बताया कि हमे इस्लाम पहले मिला,इसलिए ईमान कमजोर है। जबकि जिन्हे पहले ईमान और बाद मे इस्लाम मिला,उनके ईमान मजबूत थे। इसलिए उम्मते मुसलमान को आखरित के मददेनजर हमे अपने ईमान पर खरा उतरने की कोशिश करना चाहिए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हाफिज मोहम्मद अफसाल के तिलावते कुरान पाक से किया गया। इसके बाद मो० इकबाल ने पूरे देश मे आयोजित किए जा रहे इस मिल्लत बेदारी मुहिम के उददेश्य व जरूरत पर प्रकाश डाला। जबकि कनवीनर जावेद अहमद ने सभी आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे रफीक अहमद,मास्टर अडडू,निजामुददीन अनसारी,डा० अब्दुल वजूद खान,डा० सलीम फलाही,डा०दावरूल हक,अतीकुर्रहमान खान,अब्दुल्लाह खान,मो० यासिर,शफीक बागबान,मो०अकरम एडवोकेट,शेख अनवार अहमद,मो०सलीम व शफात अली आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






