बहराइच 07 सितम्बर। जनपद में अधिकतर लघु सीमान्त कृषक हैं। कृषि के
साथ-साथ अन्य अनुपूरक उद्यान व्यवसाय अपनाये जाने की आवश्यकता है। जिसमें
भूमि की ज्यादा जरूरत न हो। इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से मौन (मधुमक्खी)
पालन को कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उद्यान
एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 द्वारा मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्रों
पर दीर्घकालीन मौनपालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने बताया कि
कार्यक्रमन्तर्गत तीन माह (90 दिवसीय) का प्रशिक्षण सत्र 16 सितम्बर से
15 दिसम्बर 2018 तक औ़द्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती में
आरम्भ हो रहा है। यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि
प्रशिक्षार्थियों को रहने एवं खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में किसी भी आयु के महिला एवं
पुरूष भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक
योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मौन पालन प्रशिक्षण में भाग
लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच से सम्पर्क कर
निर्धारित रूप पत्र पर 16 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र
के साथ दो सभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त
चरित्र प्रमाण-पत्र आवश्यक है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






